Home » महंगाई राहत कैंप : जिला कलेक्टर ने आधा दर्जन शिविरों का किया निरीक्षण
Bikaner update

महंगाई राहत कैंप : जिला कलेक्टर ने आधा दर्जन शिविरों का किया निरीक्षण


बीकानेर, 6 मई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को मुक्ता प्रसाद नगर के सामुदायिक भवन, रमेश इंग्लिश स्कूल, रोडवेज बस स्टैंड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट तथा पीबीएम अस्पताल में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रातः 9:30 बजे शिविर स्थल पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रत्येक शिविर में छाया, पानी और बैठक की व्यवस्था हो। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर और गारंटी कार्ड भी उपलब्ध रहें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नगर निगम के नियंत्रण कक्ष को अविलंब सूचित किया जाए। उन्होंने शिविरों में किए जा रहे पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण किया जाए तथा पात्रता के आधार पर उसे मिलने वाली राहत की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए जन आधार सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाए। अधिकारियों द्वारा इन शिविरों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
रविवार को नहीं होंगे शिविर
महंगाई राहत अभियान के तहत रविवार को शिविरों का आयोजन नहीं होगा। सोमवार से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन होगा।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!