Home » आखिर क्या वजह! मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सरकारी बंगला क्यों किया खाली
Bikaner update

आखिर क्या वजह! मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सरकारी बंगला क्यों किया खाली

आखिर क्या वजह! मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सरकारी बंगला क्यों किया खाली
बीकानेर । 07 मई
बीकानेर। नेता जी बिना किसी जात-पांत, ऊंच-नीच के चुनाव जीतते है, किंतु जीतने व मंत्री बनने के बाद वही नेता जी अंध विश्वास में पड़ जाते है।
वैसे ही इन दिनों नेता जी के बंगले काफी चर्चा में है। दिल्ली में सीएम केजरीवाल के करोड़ों का एक बंगला बने न्यारा की बात करें या फिर सदस्यता समाप्त होने के बाद राहुल गांधी का सरकारी बंगला खाली करने की बात हो। बरहाल इन दिनों राजस्थान में सबसे ज्यादा चर्चा में है जयपुर के सिविल लाइंस स्थित 382-ए बंगला। इस सरकारी बंगले में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला सपरिवार रहते थे और उन्होंने हाल ही में इसे खाली कर दिया है।
प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी नेता ने मंत्री रहते हुए बिना किसी सरकारी या अदालती नोटिस के अपना बंगला खाली कर दिया है। कल्ला अब मालवीय नगर स्थित अपने निजी आवास पर चले गए हैं। सरकारी बंगले को खाली करने के पीछे हार का डर बताया जा रहा है। हाल फिलहाल जो बात सामने आ रही है। उसमें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताई जा रही है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!