रक्तदान बहुत बड़ा सेवा कार्य : संदीप भोजक
बीकानेर। दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संस्था के बीकानेर केंद्र द्वारा रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 121 सदस्यों ने रक्तदान किया। संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक शिविर संस्था के ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित सेंटर पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर फिल्म एवं टी वी एक्टर संदीप भोजक ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि ब्लड डोनेशन एक बहुत बड़ा सेवा कार्य है। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की समाज सेवा की गतिविधियां बहुत प्रभावी और प्रेरणादायी हैं। लगभग चार घंटे चले इस शिविर में रवि कथूरिया, जितेन्द्र सारस्वत, अनिल खजांची, राजेश मुंजाल, सुधीर भाटिया, राकेश छाजेड़, सुरेश दाधीच, मनीष गंगल, राधेश्याम किंगर, सुभाष दाधीच, जानकी वल्लभ, किशनलाल ओझा, प्रकाश शर्मा इत्यादि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।

Add Comment