Home » आरवाईएफ के कैंप में 117 यूनिट रक्तदान ! पढ़े खबर
DONATE BLOOD / PLAZMA / BODY ORGANS Rajasthan Gov news

आरवाईएफ के कैंप में 117 यूनिट रक्तदान ! पढ़े खबर

आरवाईएफ के कैंप में 117 यूनिट रक्तदान
जयपुर। राजस्थान यूथ फाउंडेशन (आरवाईएफ) की ओर से रविवार को संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पीटल के बल्ड बैंक में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप का उदघाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दीप प्रज्जवल्लित करके किया। कैंप प्रभारी सरलेश राणा सह प्रभारी गुरजंट धालीवाल ने बताया कि कुल 117 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान राजस्थान सरकार के फाइनेंस सचिव (वित) नरेश ठकराल, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, आरपीएस अधिकारी अनिल माहेश्वरी, बॉलीवुड एक्टर एवं कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, समाजसेवी दीप कंवर, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही संगठन के प्रदेश सचिव पियुष गौतम, शाखा अध्यक्ष वृंदा शर्मा, शाखा सचिव मयंक सोलंकी, सदस्य डॉ. प्रदीप जैन, राजीव जैन, संजोए रॉय, कल्पना राय, धीरज मदान, कविता मदान, राजेंद्र निराणिया, कल्पना, अंकुर गहलोत, रितु गहलोत, मधु अग्रवाल, बबीता शर्मा, सुधा बंसल, सारांश अग्रवाल, अरुण मालपानी आदि ने रक्तदाताओं को प्रश्सित पत्र देकर सम्मानित किया।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!