बीकानेर: लिटिल स्टार स्कूल और पिडीलाइट इंडिया के सहयोग से वीरा केंद्र की महिलाओं द्वारा अभिनव प्रयास कर महावीर इंटरनेशनल स्वावलंबन प्रोजेक्ट के तहत फ्री कैंप शुरू करवाया गया। कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन वीरा केंद्र में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा, सचिव मनीषा डागा , डायरेक्टर वीरा नंदनी छल्लानी व डायरेक्टर डॉ वीरा आशु मलिक, वीरा नीलम दफ्तरी के द्वारा किया गया वही कैम्प में प्रशिक्षक नेहा सिंघल ने डेमो क्लास ली एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।




Add Comment