ऑनलाइन water purifiers कर रहे है आपकी सेहत से खिलवाड़

जोधपुर water purifiers संस्थान के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया की संस्थान मे water purifier टेक्निशियन और सेल्समेन द्वारा कई ऐसी शिकायते सामने आई है संस्थान के सदस्य अजय चौहान ने अध्यक्ष को शिकायत करते हुए बताया की ग्राहक द्वारा ऑनलाइन फ़िल्टर्स मंगवाकर कर मुझे चेंज करने को कहा फ़िल्टर्स ऑनलाइन मंगवाने की वजह से मेने मना किया क्युकी ऑनलाइन फ़िल्टर्स की कोई क़्वालिटी नहीं होती या क़्वालिटी हो भी तो कह नहीं सकते ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन फ़िल्टर्स चेंज करने का आग्रह किया जाता है जो की उनकी सेहत से खिलवाड़ है

पानी की बीमारियों को न्योता देना है अध्यक्ष शर्मा ने इसपर बताया की हमारे शरीर का 75% हिस्सा पानी है जिसपर ऑनलाइन रिस्क नहीं लिया जा सकता ग्राहकों द्वारा बीना पानी चेक करवाये purifiers ऑनलाइन water purifiers व स्पेयर पार्ट्स मंगवाकर लगवा लेते है जो उनके पानी की गुणवत्ता को खराब करता है इसलिये ऑनलाइन हेल्थ प्रोडक्ट ग्राहकों के सेहत पर भी प्रभाव डालते है जिससे पानी से होने वाली बीमारियों मे इजाफा हो रहा है जोधपुर water purifiers संस्थान द्वारा लेटर लिखकर राजस्थान मुख्यमंत्री जी श्री अशोक गेहलोत जी को इसके बारे मे शिकायत देकर बताया है की ऑनलाइन हेल्थ प्रोडक्ट water purifiers पर प्रतिबंध लगवाए या ऐसी व्यवस्था हो की पानी को चेक कर फिर पानी साफ करने की मशीन लगवाई जाये तब तक के लिए ऑनलाइन water purifiers को बेचने के लिए प्रतिबंध किया जाना आवश्यक है बड़ी बड़ी कम्पनियो द्वारा ऑनलाइन व्यापार करने के चक़्कर मे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिन्हे इसपर गौर कर जनता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरुरी है

Add Comment