Home » संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोखा की पहल बेटियों के लिए आगामी 2 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा हेतु नवाचार
Bikaner update Education

संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नोखा की पहल बेटियों के लिए आगामी 2 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा हेतु नवाचार


नोखा। संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल  नोखा द्वारा बालिकाओं हेतु एक नई योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत आगामी 14 मई को एक परीक्षा बालिकाओं के लिए आयोजित की जाएगी।संस्था  के चेयरमेन रामनिवास (बाबूलाल ) लाहोटी, विशाल लाहोटी तथा निदेशक अंकित लाहोटी ने बताया कि विद्यालय के द्वारा इस योजना में आगामी दो सालों तक 100 छात्राओं को विद्यालय शिक्षण शुल्क में पात्रता परीक्षा के अंको के आधार पर छूट तथा प्रथम तीन छात्राओं को 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।इस योजना के तहत प्रवेश हेतु एक पात्रता परीक्षा का आयोजन आगामी 14 मई को किया जाएगा आवेदन 07 मई से 13 मई तक निर्धारित फॉर्म भर कर किया जा सकता है।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!