Bikaner update

किराया सवा लाख रुपए… जनसुविधा के उद्देश्य से बनाया भवन जरुरतमंद की पहुंच से बाहर, रांका ने जताया रोष


अम्बेडकर भवन आम आदमी की पहुंच से बाहर, न्यूनतम किराया रखने की मांग
बीकानेर। करणीनगर योजना में डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर भवन का किराया मनमानी दरों से वसूले जाने पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने आपत्ति जताई है। इस संबंध में जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिले इस उद्देश्य से भाजपा सरकार द्वारा करणी नगर योजना में डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाया गया था। उक्त भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 14 अप्रेल 2018 अम्बेडकर जयंती के दिन किया गया था। भाजपा सरकार की मंशा थी जरुरतमंद और मध्यम वर्ग को सहुलियत मिले लेकिन वर्तमान में उक्त भवन का किराया पहले दिन 1.25 लाख रुपए, दूसरे दिन 1.90 लाख रुपए तथा तीसरे दिन के लिए 2.50 लाख रुपए बताया जा रहा है, जो कि सरासर अनुचित है।

भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि भाजपा सरकार ने 2018 में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अम्बेडकर भवन बनवाने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में बीकानेर के करणीनगर योजना में अम्बेडकर भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया था। महावीर रांका ने ज्ञापन में प्रशासन से मांग की है कि जनसुविधा के लिए बनाए गए इस भवन की किराया दर न्यूनतम रखें ताकि आम आदमी को सुलभ हो सके अन्यथा मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र शर्मा, रमेश भाटी, आदर्श शर्मा, तेजाराम राव, गौरीशंकर देवड़ा आदि शामिल रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!