Home » विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों पर NIA का शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू नोटिस
DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS INTERPOL

विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों पर NIA का शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू नोटिस

विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों पर NIA का शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू नोटिस

NIA Actions: एनआईए (NIA) की अपील के बाद अमेरिका में बैठे हरजोत सिंह के खिलाफ ब्लू नोटिस जारी किया गया है. विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

NIA In Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमेरिका, ग्रीस और फिलीपींस में कई लोगों के खिलाफ इंटरपोल और लुक आउट सर्कुलर (LOC) के जरिए ब्लू नोटिस जारी किया है. इनपर विदेशी धरती से संचालित होने वाले गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठनों के साथ कथित सांठगांठ के आरोप हैं. 

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि एनआईए के एक अनुरोध के आधार पर पिछले महीने अमेरिका स्थित हरजोत सिंह के खिलाफ “ब्लू नोटिस” जारी किया गया था. किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए ऐसा नोटिस जारी किया जाता है.

विदेश में बैठे गैंगस्टर्स पर NIA का शिकंजा

जांच एजेंसी एनआईए ने ग्रीस में छिपे हुए सतनाम सिंह उर्फ ​​​​सट्टा और फिलीपींस से एक्टिव अमरीक सिंह और मनदीप सिंह के खिलाफ पिछले महीने एलओसी जारी किए थे. दिल्ली की एक कोर्ट ने 24 अप्रैल को चार लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किया था.

क्यों जरूरी है ब्लू नोटिस और एलओसी

एनआईए के एक अधिकारी ने नाम न छापने की मांग करते हुए कहा कि ब्लू नोटिस संदिग्ध को ट्रेस करने में मदद करेगा, जबकि एलओसी यह सुनिश्चित करेगा कि आरोपी व्यक्तियों को भारतीय एयरपोर्ट या बंदरगाहों पर पकड़ा जाए. अधिकारी ने कहा कि सतनाम सिंह जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सदस्य है जबकि अन्य खालिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हैं जो विदेशी जमीन से एक्टिव हैं. 

आतंकवादी हमलों से जुड़ा है मामला

यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) सहित खालिस्तानी संगठनों की कथित सांठगांठ और कई उत्तर भारत स्थित गैंगस्टरों और आतंकवादी हमलों, हथियारों की तस्करी में उनकी भूमिका से जुड़ा है. 

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!