Home » कर्नाटक का सीएम कौन…डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? नवनिर्वाचित विधायकों के मन की बात सुन रहे पर्यवेक्षक…बाहर खूब हो रही है नारेबाजी
Politics

कर्नाटक का सीएम कौन…डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? नवनिर्वाचित विधायकों के मन की बात सुन रहे पर्यवेक्षक…बाहर खूब हो रही है नारेबाजी

कर्नाटक का सीएम कौन…डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? नवनिर्वाचित विधायकों के मन की बात सुन रहे पर्यवेक्षक…बाहर खूब हो रही है नारेबाजी

केंद्रीय नेतृत्व ने तीन पर्यवेक्षकों को विधायकों से रायशुमारी के लिए भेजा है। विधायक दल की मीटिंग में यह तय होगा कि राज्य सरकार की कमान सिद्धारमैया के हाथ होगा या डीके शिवकुमार नेतृत्व करेंगे।

Karnataka congress

Karnataka CLP meeting: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम (Karnataka Assembly Election Result 2023) शनिवार को घोषित किए जाने के बाद नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई है। कांग्रेस ने बताया कि गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। राज्य के मुख्यमंत्री पद की बागडोर कौन संभालेगा इसके लिए सीएलपी की मीटिंग बेंगलुरू के एक होटल में हो रही है। केंद्रीय नेतृत्व ने तीन पर्यवेक्षकों को विधायकों से रायशुमारी के लिए भेजा है। विधायक दल की मीटिंग में यह तय होगा कि राज्य सरकार की कमान सिद्धारमैया के हाथ होगा या डीके शिवकुमार नेतृत्व करेंगे।

दोनों नेताओं के समर्थक जमकर कर रहे नारेबाजी

मीटिंग स्थल के बाहर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। यह कार्यकर्ता अपने अपने नेता के पक्ष में खूब नारेबाजी कर रहे हैं। डीके शिवकुमार व सिद्धारमैया के समर्थक नारेबाजी कर शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों दिग्गज नेता मीटिंग में मौजूद हैं।

विधायक दल की पहली मीटिंग के लिए तीन पर्यवेक्षक

कर्नाटक में कांग्रेस जीत से काफी उत्साहित है। परिणाम घोषित होने के अगले ही दिन विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में विधायक दल के नेता का चयन किए जाने के लिए रायशुमारी की गई कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। मीटिंग के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने तीन पर्यवेक्षक भेजे हैं। कांग्रेस महासचिव सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह अलवर को कर्नाटक सीएलपी मीटिंग के लिए अधिकृत किया गया था।

तीन दशक के सारे रिकॉर्ड को कांग्रेस ने तोड़ा

कांग्रेस की जीत का पैमाना 30 वर्षों में सीटों और वोट शेयर दोनों के मामले में एक रिकॉर्ड है। पार्टी ने 136 सीटों पर जीत हासिल की है। यह 2018 की तुलना में 55 अधिक है। साथ ही 42.88 प्रतिशत का वोट शेयर भी हासिल किया है। कांग्रेस इस स्कोर के सबसे करीब 1999 में आई थी जब उसने 132 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 40.84 प्रतिशत था। 1989 में, इसने 43.76 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 178 सीटें जीतीं। बीजेपी ने 36 फीसदी वोट शेयर के साथ 66 सीटें जीती हैं। एचडी कुमारस्वामी की जेडीएस ने 13.29 फीसदी वोट शेयर के साथ 19 सीटें जीती हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!