Home » पब्लिक पार्क में बनेगा मातृशक्ति पार्क : मदर्स डे के अवसर पर शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
Bikaner update

पब्लिक पार्क में बनेगा मातृशक्ति पार्क : मदर्स डे के अवसर पर शिक्षा मंत्री ने की घोषणा


बीकानेर 14 मई। पब्लिक पार्क के प्रवेश द्वार के पास इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल वाले पार्क को मातृशक्ति पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को मदर्स डे के अवसर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति शिक्षित, शक्तिवान और स्वावलंबी बने, मातृशक्ति पार्क इसकी प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की पहली गुरु होती है। मां के ऋण को कभी उतारा नहीं जा सकता। युवाओं में यह भावना विकसित हो, इसके मद्देनजर इस पार्क को नया रूप दिया जाएगा।
होंगे यह कार्य
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यहां सेल्फी प्वाइंट, गार्डन विकास, झूले, इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पॉलिश तथा माल्यार्पण के लिए स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी। यहां बैठने के लिए आकर्षक बेंचें लगाई जाएगी और सौंदर्यीकरण के लिए यहां लाइटिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पर लगभग 5 लाख रुपए व्यय होंगे। यह राशि नगर विकास न्यास द्वारा खर्च की जाएगी।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!