Home » राजस्थान पुलिस की महिला सीआई, जिसके नाम मात्र से ही कांप उठते हैं अपराधी, ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी है आगे, देखें PHOTOS
RAJASTHAN POLICE

राजस्थान पुलिस की महिला सीआई, जिसके नाम मात्र से ही कांप उठते हैं अपराधी, ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी है आगे, देखें PHOTOS

राजस्थान पुलिस की महिला सीआई, जिसके नाम मात्र से ही कांप उठते हैं अपराधी, ड्यूटी के साथ समाज सेवा में भी है आगे, देखें PHOTOS

सवाई मधोपुर. राजस्थान में एक ऐसी महिला सीआई है। जिसका नाम लेते ही अपराधियों के मन में खौफ भर जाता है। अपनी नौकरी निष्ठा से करने के साथ ही साथ वह समाज सेवा में आगे रहती है। उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से सोशल मीडिया पर भी हजारों की फैन फॉलोइंग है।

18

राजस्थान पुलिस आए दिन बड़े बड़े अपराधी गिरफ्तार कर रही है। यहां तक कि व्यापारियों को फोन पर धमकी देकर करोड़ों रुपए की मांग करने वाले बड़े-बड़े गैंगस्टर भी अब पुलिस की गिरफ्त में आने लगे हैं।

28

लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक महिला सीआई ऐसी भी है जिसके नाम मात्र से ही अपराधी कांप उठते हैं। इतना ही नहीं यह महिला सीआई समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहती है। जो कई बार इसी काम को लेकर चर्चा में भी आ चुकी है।

38

हम बात कर रहे हैं राजस्थान पुलिस की सीआई कुसुम मीणा की। जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वह सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट करती है।

48

जिनमें कई में वह ऑफिशियल ड्रेस तो कई में पारंपरिक लुक में नजर आती है। यहां तक कि महिला सीआई कुसुम अपने त्योहारों के दौरान लिए फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। जिन्हें लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

58

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीआई कुसुम मीणा लंबे समय से सवाई माधोपुर जिले में तैनात रही है। जहां बड़े-बड़े बजरी माफिया कुसुम के नाम से कांप उठते हैं। जिस इलाके में कुसुम की पोस्टिंग होती है वहां बजरी माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते।

68

दिन हो या रात कुसुम मीणा हमेशा एक्टिव होकर पुलिसिंग करती है। बीते साल करवा चौथ के दिन जब कुसुम मीणा नाकाबंदी पॉइंट पर खड़ी थी। इसी दौरान वहां चांद निकल आया।

78

लेकिन कुसुम ने पहले अपना फर्ज पूरा किया मतलब पहले पुलिसिंग की और घर से पूजा की सामग्री मंगवा ली और वहीं पर चांद की पूजा कर अपना व्रत खोला।

88

महिला सीआई कुसुम बेजुबानों की मदद के लिए अपने ओहदे को भी भूल मदद के लिए तैयार हो जाती है। उनको कई बार ऐसा करते देखा गया है। इसके साथ ही साथ वह हरियाली बढ़ाने के लिए ट्री लगाने जैसे कार्य भी कर चुकी है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!