Home » सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के कॉमर्स संकाय में जिले की टॉपर सुश्री नम्या शर्मा का शहर की ग्यारह संस्थाओं ने किया सम्मान
Bikaner update

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के कॉमर्स संकाय में जिले की टॉपर सुश्री नम्या शर्मा का शहर की ग्यारह संस्थाओं ने किया सम्मान

बीकानेर। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के कॉमर्स संकाय के रिजल्ट में सुश्री नम्या शर्मा पुत्री श्री कुलदीप कुमार शर्मा ने कुल 98.2% प्रतिशत अंक अर्जित कर बीकानेर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। बीकानेर का गौरव बढ़ाने वाली इस बिटिया का शहर की कुल ग्यारह संस्थाओं ने नागरिक अभिनंदन कर सम्मान किया।

आजाद क्लब से जुड़े श्री शशांक शेखर जोशी ने बताया कि नम्या शर्मा बीकानेर के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम सी दाधीच की नवासी है। इस कार्यक्रम के दौरान शहर की ग्यारह संस्थाओं जैसे आजाद क्लब, 29 माइलस्टोन, मोटो एक्सकर्शन, मरूमहोत्सव साहित्य संस्थान, जिला तैराकी संघ, हम राजस्थानी फाउंडेशन, सखा संगम, सप्त ऋषि मंडल, मनु मानव संस्थान, श्री स्वामी श्यामलानंद शिक्षा समिति एवं बीकानेर परम्परा प्रन्यास ने संयुक्त रूप से बालिका का सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर जोशी, राजेश बिश्नोई, कालीचरण कल्ला, कमल श्रीमाली, गौरीशंकर आचार्य, संजय खान, कपिल डागा, अंकित मोहता, अनुराग गौड़, दीपक व्यास, हर्षवर्धन आचार्य, देवकीनंदन व्यास, ब्रजगोपाल जोशी, अजय, भरत आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!