Bikaner update

बीकानेर में चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया अब एक नया बड़ा खुलासा

RPSC Exam: चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

RPSC Exam: परीक्षा में नकल के लिए चप्पल गिरोह के बाद अब बीकानेर में नकली विग गिरोह दबोचा गया है।

photo_2023-05-15_11-38-11.jpg

बीकानेर. RPSC Examपरीक्षा में नकल के लिए चप्पल गिरोह के बाद अब बीकानेर में नकली विग गिरोह दबोचा गया है। सिर पर बालों की विग लगाकर राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचे तीन अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों परीक्षार्थियों ने नकल करने के लिए ब्लूटूथ व अन्य उपकरण लगी विग पहनी थी। पुलिस ने विग जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रविवार को आरपीएससी की ओर से राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई। उदयरामसर गांव के दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर नकल के लिए डिवाइस का प्रयोग करने की सूचना मिली। इस पर एएसपी और महिला डीएसपी के नेतृत्व में टीमें गठित कर भेजी गईं। पुलिस टीम ने परीक्षा शुरू होने से पहले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें भेद खुल गया और युवकों ने सिर पर लगा रखी बालों की विग में ब्लूटूथ, मोबाइल सिम व अन्य डिवाइस छिपाए होने का खुलासा किया। पुलिस टीम ने नोखा के जांगलू निवासी मनोज कुमार एवं जस्सूसर गेट बीकानेर निवासी महेन्द्र कुमार ओझा को गिरफ्तार किया है। दोनों के सिर पर लगे नकली बालों की डिवाइस युक्त विग जब्त की है।

photo_2023-05-15_11-30-06.jpg2021 में पकड़ा था चप्पल गिरोह
प्रदेश में सितंबर, 2021 में आयोजित रीट परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ लगी चप्पल पकड़ी गईं थीं। चप्पल गिरोह के ग्यारह जनों को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक चप्पल छह लाख रुपए की थी। बाद में तीन दर्जन चप्पलें जब्त की गई थीं।

15 मिनट बाद पकड़ा तीसरा आरोपी
उदयरामसर के दो स्कूलों में नकली बालों की डिवाइस लगी विग के साथ अभ्यर्थियों के पकड़े जाने पर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर के नेतृत्व में तीन सीओ, आठ एसएचओ की 15 टीमों ने सभी सेंटरों पर सघन चैकिंग की। चैकिंग के दौरान नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित एमएम स्कूल में रासीसर निवासी पवन कुमार को विग समेत पकड़ा। पुलिस टीम ने विग को जब्त कर लिया। आरोपी ने ओएमआर शीट में अपना नाम नंबर भी अंकित नहीं किया था।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!