Home » ब्रह्मपुरी थाना जयपुर के एएसआई हनुमान सहाय पर नाजायज रूप से परेशान करने गिरफ्तारी का दबाव डाल आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का संगीन मामला दर्ज
RAJASTHAN POLICE

ब्रह्मपुरी थाना जयपुर के एएसआई हनुमान सहाय पर नाजायज रूप से परेशान करने गिरफ्तारी का दबाव डाल आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का संगीन मामला दर्ज


जयपुर। मोहम्मद शाहीद पुत्र अब्दुल माजीद खान, निवासी तकिया यकीन शाह की कोठी, तोपखाना हुजुरी, घाटगेट, जयपुर ने ब्रह्मपुरी थाना जयपुर के एएसआई हनुमान सहाय पर नाजायज रूप से परेशान करने गिरफ्तारी का दबाव डाल आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का संगीन मामला दर्ज कराया है।
शाहिद ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर) को शिकायत दर्ज कराते हुए पत्र में लिखा है कि वसीम कुरैशी द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट का अनुसंधान पुलिस थाना ब्रह्मपुरी, जयपुर के अनुसंधान अधिकारी श्री हनुमान सहय, ए. एस.आई. द्वारा किया जा रहा है, जिस मामले में प्रार्थी को नाजायज रूप से हैरान व परेशान किया जा रहा है।शाहिद ने शिकायत में हवाला दिया है कि गत 06.05.2023 को दोपहर 2 बजे प्रार्थी पुलिस चौकी, घाटगेट, तहत थाना रामगंज में वसीम कुरैशी के विरुद्ध दिये परिवाद में हैंड कॉस्टेबल श्री मंगल सिंहजी के पास बयान दे रहा था, उसी समय वहां मौजूद वसीम कुरैशी, मोहम्मद इजराईल व रईस ने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के ए.एस.आई. श्री हनुमान सहाय को इत्तला कर दी, जिस पर श्री हनुमान सहाय कुछ ही देर में पुलिस चौकी घाटगेट पर आये और प्रार्थी से आते ही थाना रामगंज के पुलिसकर्मियों के सामने माँ-बहनों की गाली-गलौच की गई और प्रार्थी से एक कागज पर खुद ने कुछ लिखकर जबरन हस्ताक्षर करवाये। यही नहीं उससे जबरदस्ती पैसों की मांग भी की गई। उसने आरोप लगाया है कि उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि वह आत्महत्या का विचार करने लगा है।उसने पुलिस थाना ब्रह्मपुरी के ए. एस.आई. श्री हनुमान सहाय के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने तथा प्रकरण संख्या 89/2023 का अनुसंधान किसी अन्य आला पुलिस अधिकारी से करवाये जाने के मांग की है।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!