



बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर की मांग पर माननीय शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला के अनुमोदन पर संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ भास्कर शर्मा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मदनमोहन व्यास, गिरजा शंकर आचार्य,महेश रंगा और मनीष रंगा ने बीकानेर प्रवास पर आए माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से कल देर रात्रि निजी आवास पर मिलकर संघ की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।
मदनमोहन व्यास प्रदेश संस्थापक ने बताया कि माननीय शिक्षा मंत्री कल्ला साहब से 11 सूत्रीय मांग पत्र, पीईईओ/युसीईईओ में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों का सृजन हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू करने एवं कनिष्ठ सहायक को ग्रेड पे 3600 की मांग पर मध्यस्थता कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता का समय निश्चित कराने का अनुरोध किया गया है।
Add Comment