Home » बीकानेर ! नकल की धुरी बन रहा तुलसाराम, दिल्ली-यूपी व चूरू भेजी गई पुलिस टीमें
Bikaner update

बीकानेर ! नकल की धुरी बन रहा तुलसाराम, दिल्ली-यूपी व चूरू भेजी गई पुलिस टीमें

बीकानेर ! नकल की धुरी बन रहा तुलसाराम, दिल्ली-यूपी व चूरू भेजी गई पुलिस टीमें

ईओ-आरओ परीक्षा नकल प्रकरण- नकली बालों की विग में डिवाइस लगाकर नकल कराने की थी योजना

बीकानेर. बीकानेर. दिल्ली से नकली बालों की विग खरीद कर ब्लूटुथ डिवाइस व चिप नोएडा में लगवाई गई थी। दिल्ली-यूपी से कई और लोगों ने यह विशेष डिवाइस वाली विग तैयार करवाई थी। बीकानेर में पकड़े गए तीन युवकों से जोधपुर व जैसलमेर का एक-एक और युवक मिला था।

यह खुलासा आरोपियों ने पुलिस रिमांड में किया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मनोज, महेन्द्र व पवन से रिमांड में कई अहम जानकारियां मिल रही हैं। उनसे जो इनपुट मिल रहा है, उसकी तस्दीक कर रहे हैं। आरोपियों ने कहां से विग खरीदी और किससे खरीदी, इसकी तस्दीक के लिए टीमें दिल्ली, यूपी भेजी गई हैं।

चप्पल वाले ने कर दिया था विग बनाने से मना

रीट परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने का कारनामा कर चुका नकल गिरोह का सरगना तुलसाराम कालेर ही ईओ-आरओ परीक्षा में भी नकल कराने का सरगना है। अब तक की जांच की धुरी उसके ही इर्द-गिर्द ही घूम रही है। जांच में यह भी पता चला है कि सरगना ने रीट की परीक्षा में विशेष डिवाइस वाली चप्पल बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था, लेकिन उसने विग बनाने से इनकार कर दिया।

तुलसाराम के घर दबिश, कुछ नहीं मिला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की एक टीम चूरू के सालासर उसके गांव भेजी गई, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं रिमांड के दौरान आरोपियों से दिल्ली में जोधपुर व जैसलमेर का एक-एक युवक के बारे में जानकारी मिली। जिसमें से एक का नाम सुनील बिश्नोई है। इन दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

43 विग बेची

पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विग प्रदेशभर 43 लोगों ने खरीदी। बीकानेर में भी कई लोग शक के दायरे में हैं। यह नकल प्रकरण नए क़ानून के तहत दर्ज किया गया है। आईपीएस स्तर का अधिकारी जांच कर सकता है। इसलिए इसकी जांच एएसपी (सिटी) हरीशंकर को सौंपी गई है।

यह है मामला

आरपीएससी के माध्यम से रविवार को आयोजित राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में जिला पुलिस ने मनोज कुमार, महेन्द्र ओझा व पवन जाट को नकली बालों की विग लगाए पकड़ा था। विग में ब्लूटुथ, सिम व अन्य उपकरण लगा रखे थे। युवकों की जांच की गई, तो सिर के बालों पर मेटल डिटेक्टर मशीन के आते ही बीप की आवाज आई। शक होने पर पुलिस ने बालों को खींचा, तो विग उतर गई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!