




बीकानेर। करणी सिंह स्टेडियम में संभागीय आयुक्त बीकानेर नीरज के पवन , प्रांतपाल रोटे राजेश जी चुरा एवं रोटे श्याम सुंदर सोनी द्वारा करणी सिंह स्टेडियम में (टीटी कॉलेज के सामने) नवनिर्मित जलमंदिर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्याम सुंदर सोनी जी के परिवार की ओर सभी सदस्य उपस्थित थे। रोटरी परिवार की ओर से भी सभी रोटेरियन साथी अरुण प्रकाश जी गुप्ता ,अनिल जी महेश्वरी, संजय छिम्पा, सुनील शारडा, किशन मूंधड़ा ,विकास केली , ओम प्रकाश जी मोदी ,दिलीप जी जाडीवाल , मुकेश जी कुलरिया, राजेंद्र बोथरा ,हरीश कोठारी, दीन दयाल व्यास, घनश्याम कोठारी ,प्रवीण गुप्ता, मुकेश बजाज एवं चार्टर अध्यक्ष
पृथ्वीराज रतनू जी ,अनिल जी छंगाणी उपस्थित रहे।

Add Comment