Home » भारत पाक सीमा पर फायरिंग: बीकानेर में ड्रोन से पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी ड्रग्स, BSF के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग की ! देखे विडियो
Bikaner update DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS INTERNATIONAL NEWS SOUTH ASIA INTELLIGENCE TERRORISME ACTIVITIES

भारत पाक सीमा पर फायरिंग: बीकानेर में ड्रोन से पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी ड्रग्स, BSF के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग की ! देखे विडियो

भारत पाक सीमा पर फायरिंग: बीकानेर में ड्रोन से पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी ड्रग्स, BSF के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग की


पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर भारत में ड्रग्स भेजी है, जिसकी भनक लगने पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने फायरिंग की और पांच किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद कर ली। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पच्चीस करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
BSF की बीकानेर रेंज काे ये भनक लगी थी कि श्रीगंगानगर के घड़साना एरिया में घुसपैठ हो सकती है। इस पर वहां गश्त बढ़ा दी गई थी। मंगलवार की देर रात यहां हरकत हुई तो बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए। फायरिंग शुरू की गई। करीब 42 राउंड फायरिंग के बाद जवानों को कुछ पैकेट मिले हैं। इन पैकेट्स में ड्रग्स बताया जा रहा है। करीब पांच से छह किलो की ये ड्रग 25 से 30 करोड़ रुपए की हो सकती है। आशंका ये भी कि इन पैकेट्स से हथियार भेजे गए हों।
बीकानेर रेंज के तहत आने वाले बॉर्डर उस पार और इस पार दोनों तरफ कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बीएसएफ की गुप्तचर शाखा को रिपोर्ट मिली थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया था।


ड्रोन से हो रही तस्करी
पाकिस्तानी की तरफ से ड्रोन उड़ता है और तारबंदी को पार करके भारतीय सीमा में आता है। ऑटोमेटिक तरीके से ड्रोन के साथ लगे पैकेट्स को छोड़ दिया जाता है और ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला जाता है। बीएसएफ ने पहले कुछ ड्रोन भी बरामद किए हैं। इस बार भी ड्रोन को गिराया गया है। बीएसएफ की फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। अंधेरा होने के कारण फायरिंग ज्यादा करनी पड़ी।
घड़साना के पास कार्रवाई
बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह से बातचीत में कहा कि घड़साना के पास हुई इस कार्रवाई में जवानों ने जबर्दस्त साहस का परिचय दिया है। जो पैकेट्स मिले हैं, उनमें ड्रग्स की आशंका है। भारतीय सीमा की तरफ से जो ड्रग्स लेने के लिए आ रहे थे, उनका भी पता लगाया जा रहा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!