Home » वी आर फाउंडेशन की ओर से समर कैंप का शुभारंभ
Bikaner update

वी आर फाउंडेशन की ओर से समर कैंप का शुभारंभ

बीकानेर। वी आर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज 17 मई को समर कैंप का शुभारंभ किया गया। उनकी संस्था के नेतृत्व में कई स्कूलों में समर कैंप शुरू किए गए हैं जिसमें सिलाई ब्यूटी पार्लर मेहंदी डांस योगा मार्शल आर्ट और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कोर्सेज निशुल्क सिखाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में वुमन पावर सोसाइटी के स्टेट डायरेक्टर अरुण जी अग्रवाल और मोटिवेशनल स्पीकर विनय हर्ष ने रिबन काटकर और सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलित करके सूर्या पब्लिक स्कूल में समर कैंप की शुरुआत की। अर्चना सक्सेना ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करना हमारा कर्तव्य है हम इस तरह के समर कैंप आगे भी लगाते रहेंगे समर कैंप के सभी फैकल्टीज को आज जॉइनिंग लेटर दिया गया समर कैंप में सिलाई का कोर्स कोमल जी, ब्यूटी पार्लर का कोर्स टीना जी, डांस पूनम रंगा जी, मेहंदी जासमीन जी सिखा रही है सभी बच्चे वह महिलाएं बहुत उत्साह से सीख रहे हैं समर कैंप के शुभारंभ में‌ को फाउंडर विजय मुंगिया, चित्रा वर्मा, सरोज सीवर, मंजू जैन, आशा खत्री, भानु आनंद, सरस्वती भार्गव सूर्या पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल भावना मौर्य ,पवन जोशी , अरुण अग्रवाल, विनय हर्ष ,राजेश गहलोत ,गुलाब सोनी, अशोक प्रजापत ,विजय स्वामी, और आनंद पारीक, उपस्थित रहे।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!