Home » पाकिस्तान में ‘दाऊद इब्राहिम 2.0’, ड्रग्स की दुनिया में गूंज रहा नया नाम, ISI के इस नए गुर्गे को जानते हैं आप?
DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS INTERNATIONAL NEWS SOUTH ASIA INTELLIGENCE TERRORISME ACTIVITIES

पाकिस्तान में ‘दाऊद इब्राहिम 2.0’, ड्रग्स की दुनिया में गूंज रहा नया नाम, ISI के इस नए गुर्गे को जानते हैं आप?

पाकिस्तान में ‘दाऊद इब्राहिम 2.0’, ड्रग्स की दुनिया में गूंज रहा नया नाम, ISI के इस नए गुर्गे को जानते हैं आप?

Who is Haji Salim in Pakistan : पाकिस्तान में एक नया ड्रग माफिया अब दुनियाभर में नशे का कारोबार चला रहा है। उसके तार अंडरवर्ल्ड और आईएसआई से भी जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि नशे के कारोबार से आने वाला पैसा अंडरवर्ल्ड और आईएसआई को भी जा रहा है।

 

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान में बैठकर आधी दुनिया में ड्रग्स का कारोबार चला रहा हाजी सलीम
  • 2016 के बाद से भारत में पकड़ी गई ड्रग्स की सभी बड़ी खेपों के पीछे सलीम
  • ड्रग्स तस्करी से कर रहा मोटी कमाई, आईएसआई को भी पहुंचा रहा मोटी रकम

इस्लामाबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पिछले साल से कई ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों ने कोची में ड्रग्स की एक बड़ी खेप को जब्त करने में भी कामयाबी हासिल की है। पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स की दुनिया में एक नया नाम एनसीबी के अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यह नाम है- हाजी सलीम उर्फ हाजी अली। हाजी अली के तार अंडरवर्ल्ड से भी जुड़े हैं और उसे ‘आईएसआई का नया दाऊद इब्राहिम’ भी कहा जा रहा है।


रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी और अन्य भारतीय एजेंसियां हाजी अली की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाजी अली पाकिस्तान में रह रहा है और अपने सुरक्षित ठिकाने से आधी दुनिया में ड्रग्स का अपना विशालकाय साम्राज्य चला रहा है। हाजी सलीम उर्फ हाजी अली अफगानिस्तान का रहने वाला बताया जाता है लेकिन फिलहाल वह पाकिस्तान में रह रहा है। पहले वह अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स स्मगलिंग करता था लेकिन अब उसने कई देशों में अपना खतरनाक कारोबार फैला लिया है।

अरब सागर में मजबूत नेटवर्क

हाजी सलीम 2015 के बाद ड्रग माफिया के रूप में उभरा है। माना जा रहा है कि 2016 के बाद भारत में पकड़ी गई ड्रग्स की सभी बड़ी खेपों के पीछे हाजी सलीम का हाथ था। हाजी सलीम समुद्र के जरिए ड्रग्स की तस्करी करने में माहिर है और उसने अरब सागर में एक बड़ा नेटवर्क बना लिया है। हाजी सलीम के बारे में करीब 4 साल पहले NCB को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) ने जानकारी दी थी।

ISI का ‘नया दाऊद इब्राहिम’

भारतीय एजेंसियों की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ ने भारत में ड्रग्स स्मगल करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ का पर्दाफाश किया है। हाजी सलीम के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आए हैं और यह भी पता चला है कि आईएसआई और अंडरवर्ल्ड दोनों को भारत में तस्करी की जा रही ड्रग्स से पैसे मिल रहे हैं। हाजी सलीम भी ड्रग्स कारोबार से मोटी कमाई कर रहा है और उसे आईएसआई का ‘नया दाऊद इब्राहिम’ भी कहा जा रहा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!