Home » महावीर इंटरनेशनल के बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा पिडीलाइट इंडिया के साथ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
Bikaner update SOCIAL WELFARE

महावीर इंटरनेशनल के बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा पिडीलाइट इंडिया के साथ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित


बीकानेर। महिला सशक्तिकरण हेतु महावीर इंटरनेशनल ने पिडीलाइट इंडिया के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करवाया। इस कार्यक्रम में बीकाणा वीरा केंद्र ने भी अपनी सहभागिता निभाई और रेलवे के साथ मिलकर चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शिविर का आयोजन किया। जिसमें तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों ने पेंटिंग बाटीक एवं अन्य हुनर सीखें और उन्हें कपड़े पर उकेरे ।
शिविर के संचालन में वीरा डॉ आशु मलिक एवं वीरा नंदनी छल्लानी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!