Home » बीकानेर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, बमुश्किल पाया काबू
Bikaner update

बीकानेर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, बमुश्किल पाया काबू

बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक का केबिन धूं-धूं कर जलने लगा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि आग ने ट्रक में रखे गैस सिलेंडरों तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों, अन्य वाहन चालकों ने आग पर काबू पाया।

जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि खारा निवासी महेन्द्र शनिवार को शाम पांच बजे बीछवाल िस्थत गैस सिलेंडर प्लांट से ट्रक में सिलेंडर भर कर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ। खारा में अपने घर के आगे ट्रक खड़ा किया और खाना खाने के लिए अंदर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक के केबिन में आग लग गई।

आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। पुलिस जवान हवलदार विनोद भांभू, संपत, नरेश कुमार, सिपाही रामनिवास धायल, कैलाश एवं वहां मौजूद लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग को बुझाया।

ट्रक के केबिन को ट्रक की बॉडी से अलग किया। ट्रक के केबिन पर पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मचारियों ने पानी व फॉम डालकर आग को बुझाया।

इनकी बदौलत बड़ा हादसा टला

सीआइ इन्द्र कुमार ने बताया कि केंटर में आग लगने पर वहां मौजूद अशोक स्वामी, जरनेलसिंह, सवाईसिंह, ब्रह्मानंद गेदर, उम्मेदसिंह, महावीर सिंह एवं चालक महेन्द्र ने खुद की जान की परवाह नहीं करते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग को काबू पा लिया गया। केंटर में करीब 100 गैस सिलेंडर भरे हुए थे। सिलेंडरों में बलास्ट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!