Home » बीकानेर में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल असल रूप में करने आरोप
Bikaner update

बीकानेर में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल असल रूप में करने आरोप

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल असल रूप में करने आरोप

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल असल रूप में करने आरोप

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल असल रूप में करने आरोप

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित चलाना हॉस्पिटल एंड रिर्सच सेंटर से जुड़े फर्जी दस्तावेजों को असल रूप में इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चलाना हॉस्पिलट के मालिक डॉ. विजय चलाना ने मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. हरीशचन्द्र एवं रामपुरा बस्ती निवासी रेणु पंवार पुत्री भीवाराम पंवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि दोनों आरोपी हॉस्पिटल की लेखाशाखा में तैनात थे, जो साल 2020 में बिना बताए ही नौकरी छोडक़र चले गए। हॉस्पिटल के लेटर हेड पर कूटरचना कर अपनी स्वयं की सेवाओं की संतुष्टिपूर्ण प्रमाणित कर अपने ग्रेच्यूटी के क्लेम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

डॉ.चालाना ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तगण जिन्होंने यह कूटरचित दस्तावेजों का निर्माण किया है, उन्हें यह जानकारी है कि यह दस्तावेज पूर्णरूप से फर्जी हैं। परंतु इन्हीं कूटरचित दस्तावेजों को वह बदनीयती से सही एंव सच्चा बता असल के रूप में अपने फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!