Bikaner update ministry of ports shipping and waterways ministry of road transport and highways

अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर का कार्य लगभग पूर्ण लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण: सड़क परिवहन ,राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ! पढे ख़बर

अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर का कार्य लगभग पूर्ण लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण: सड़क परिवहन ,राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


बीकानेर। अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर के कार्य की जांच तथा स्थिति का अवलोकन करने सड़क परिवहन ,राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज बीकानेर का दौरा किया। दौरे में सांसद राहुल कसवां उनके साथ रहे।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि 22,500 करोड़ रुपए के निवेश से अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला 917 किमी लंबाई का ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने तथा आयात और निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की मजबूत पहल है। इस मार्ग के राजस्थान में 15000 करोड़ रुपए की लागत से 637 किमी 6-लेन इकोनॉमिक का 93% काम पूरा हुआ है। यह कॉरिडोर पंजाब में 155 किमी और गुजरात में 125 किमी बन रहा है। उद्योगों एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना इस परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। भविष्य में 10-लेन तक विस्तार के विकल्प के साथ 6-लेन राजमार्ग को 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार की गति के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इस परियोजना से अमृतसर और जामनगर के बीच यात्रा की दूरी 23 घंटों की बजाय सिर्फ 12 घंटों में तय की जा सकेगी। यह कॉरिडोर पंजाब – हरियाणा – राजस्थान और गुजरात इन चार राज्यों के 15 जिलों से गुजरता है। यह कॉरिडोर पंजाब – हरियाणा – जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जामनगर और कांडला में गुजरात के प्रमुख वाणिज्यिक बंदरगाहों से जोड़ने के लिए एक अभिन्न धमनी के रुप में कार्य करेगा। यह कॉरिडोर देश की 3 रिफायनरी पंजाब की भटिंडा रिफायनरी, राजस्थान की बाड़मेर रिफायनरी एवं गुजरात की जामनगर रिफायनरी को जोड़ेगा।


उन्होंने बताया कि गति शक्ति के स्पिरिट से विकसित यह कॉरिडोर 7 बंदरगाह, 9 प्रमुख हवाई अड्डे और एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को जोड़ता है। यह कॉरिडोर अमृतसर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों के लिए उच्च कोटि की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उपयोगकर्ता सुविधा में सुधार के लिए रेस्तराँ, ढाबों, होटल, शयनगृह, पेट्रोल पंप, दुकानों, इवी चार्जिंग स्टेशनों तथा हेलिपैड के लिए सुविधाओं के साथ 32 सड़क किनारे विश्व स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही है।
इससे पूर्व सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर से क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ केंपस उतरने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल , जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा अन्य अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने उन्हें राजस्थान का राजकीय वृक्ष खेजड़ी भेंट किया एवं खेजड़ी वृक्ष की महत्ता बताई कि इस खेजड़ी वृक्ष को पूर्व में शमी वृक्ष के नाम से भी जाना जाता था यह पर्यावरण के प्रति बहुत ही अनुकूल वृक्ष है।इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीकानेर शहर पहुंचने पर बीएसएफ स्थित हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने भी उनका भावभीना स्वागत किया।स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री अरुण जैन, अर्जुन कुमावत, इमरान खान, इत्यादि शामिल रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!