




बीकानेर। गुवाहाटी ट्रेन में सफर यात्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर एस 13 कोच के बाथरूम में मृत अवस्था में मिला।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, रमजान के साथ हाजी जाकिर, सोएब भाई खिदमतगार खादिम सोसाइटी मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना अधिकारियों की निगरानी में एंबुलेंस में रखकर पी बी एम एम अस्पताल, बीकानेर लेकर गए । अस्पताल में शव का डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
Add Comment