Home » क्यों बीकानेर में फैल रही है ये चर्चा ! जादूगरी बनाम सोशल इंजीनियरिंग की
Politics

क्यों बीकानेर में फैल रही है ये चर्चा ! जादूगरी बनाम सोशल इंजीनियरिंग की

चर्चा जादूगरी बनाम सोशल इंजीनियरिंग की

बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय कार्य और कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री से प्रमोट कर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया। उनके स्थानीय विरोधियों में भले ही खलबली मची हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे पीएम मोदी की राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग बताया जा रहा है।

चर्चा जादूगरी बनाम सोशल इंजीनियरिंग की

विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के बीच पिछले सप्ताह केंद्र में मरुस्थलीय इलाके बीकानेर का कद बढ़ाना चर्चाओं के केंद्र में रहा। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय कार्य और कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री से प्रमोट कर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया। उनके स्थानीय विरोधियों में भले ही खलबली मची हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे पीएम मोदी की राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग बताया जा रहा है। दूसरी तरफ बीकानेर के पाटों पर कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत शिविरों में भीड़ जुटाने की जादूगरी को मास्टर स्ट्रॉक के रूप में देखा गया। बीकानेर में प्रदेश के तीसरे हज हाउस की सौगात को शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला की सियासी गणित से जोड़कर खूब चर्चा रही। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दो अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के भिड़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इधर, श्रीगंगानगर में दावेदर सक्रिय नजर आए, लेकिन संगठन निष्क्रिय दिख रहा है। टिकट के दावेदारों ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है। जयपुर और दिल्ली में बैठे नेताओं से नजदीकियां बढ़ाने का सिलसिला भी चल निकला है। सचिन पायलट की बगावत ने जिले में कांग्रेस को दो गुटों में बांट दिया है। गहलोत गुट के नेता टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, वहीं पायलट की जनसंघर्ष यात्रा में शामिल होकर आए नेता अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। हनुमानगढ़ में भाखड़ा नहर से सिंचाई की सुविधा लेने वाले किसान पिछले कई दिनों से कलक्ट्रेट पर पड़ाव डाले हुए थे। किसानों की मांग भाखड़ा नहर में सिंचाई के लिए पानी देने की थी।

मंच से बार-बार राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भाव नहीं देने की घोषणा होने से कांग्रेस-भाजपा के नेता आंदोलन से कन्नी काटे रहे। लेकिन रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पड़ाव स्थल पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना परम सखा बता कर पानी दिलाने का भरोसा दिलाया। इस बीच किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया। संभाग में भाजपा बिजली व पानी के जनहित मुद्दों पर एक साथ कई जगह प्रदर्शन कर आगामी चुनाव के लिए मैदान में उतरी है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!