Bikaner update DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

खराब मौसम के चलते सेना के तीन हेलीकॉप्टर बीकानेर के तीन विभिन्न स्थानों पर उतरे, सभी पायलट सुरक्षित , देखें वीडियो

बीकानेर। बीकानेर में बुधवार शाम अचानक मौसम पलटा और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में उड़ान भर रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीन हेलीकॉप्टर जयपुर से बीकानेर की ओर रवाना हुए थे। जिसमें से एक की इमरजेंसी लैंडिंग यहां बीकानेर के खारा गांव में 5 जेएमडी कृषि विश्विद्यालय फार्म हाउस में 30 आरडी में उतारा गया, दूसरा खारा के एक खेत में और तीसरे हेलीकॉप्टर को सही सलामत बीकानेर के बीछवाल गेट मिलिट्री स्टेशन में उतारा गया है।तीनों हेलीकॉप्टरों के पायलट सही सलामत है।बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर खारा के खाली खेत में सेना के इस हेलीकॉप्टर की लेडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में पायलेट समेत तीन लोग सवार थे। तीनों सुरक्षित नीचे उतरे और सेना के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक आसमान में बारिश और तेज हवा के बीच यह हेलीकॉप्टर चक्कर काटते हुए जमीन पर उतर गया। खरा में उतरे हेलीकॉप्टर पर आर्मी जेड 359 लिखा हुआ है। पायलेट ने साथियों की मदद से हेलीकॉप्टर को कवर से ढक दिया ताकि बारिश से कोई नुकसान नहीं पहुंचे। साथ ही वापस उड़ाने के लिए इनपुट मांगा। इसमें कम से कम आधा घंटा वापस उड़ान नहीं भरने का मैसेज प्राप्त हुआ।ग्राम उप सरपंच गज्जे सिंह ने बताया कि
हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लेडिंग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और युवा देखने पहुंच गए। लोगों ने पायलेट व दो अन्य से कुशलक्षेम पूछी और मदद की पेशकश भी की। जमीन समतल और बजरी वाली पत्थरीली होने से हेलीकॉप्टर को लेडिंग में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!