Home » सप्तक की म्यूज़िक फाॅर होप एन्ड हैपीनैस की श्रृंखला: “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार”
Rajasthan update

सप्तक की म्यूज़िक फाॅर होप एन्ड हैपीनैस की श्रृंखला: “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार”

सप्तक की संगीत संध्या का 27 मई को जवाहर कला केन्द्र में आयोजन

जयपुर, 25 मई 2023। सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर एवं ध्वनि सोशल वैलफेयर यूनिट की ओर से 27 मई शनिवार को चैरिटी म्यूज़िक काॅन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। ध्वनि ईकाई के इस प्रयास से उन गरीब जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलेगी जिनको मदद की आवश्यकता है। चैरिटी शो के तहत भारत के विभिन्न कोनों से कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सप्तक एवं ध्वनि के इस संयुक्त प्रयास से जयपुर के विभिन्न इलाकों में आम जरुरतों की सामग्री वितरित की जाएगी। ध्वनी फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तहत जयपुर के जरूरतमंदों परिवारों को समय समय पर इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। सप्तक एवं ध्वनि के सदस्य समय समय पर इन बस्तियों में रह रहे महिलाओं व पुरुषों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत कर उन्हें शिक्षा, उचित पोषण व आत्मनिर्भर होने के महत्व के बारे में जागरुक करवाते हैं। सप्तक संस्था की समाज सेवा इकाई ध्वनी के 50 महिलाओं व पुरुष सदस्यों ने इस दिशा में पहल की है। ध्वनी इकाई समय समय पर समाज के विभिन्न मुद्दों पर संगोष्ठी एवम चर्चा परिचर्चा करती रहती है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ रुचि राजेश गोस्वामी ने बताया कि भविष्य में भी संस्था संगीत के माध्यम से समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग करती रहेगी । साथ ही समाज में उन इकाइयों को आत्म निर्भर बनने के अवसर सुलभ करने में सहयोग करेगी। संस्था भविष्य में समाज के विभिन्न वर्गों में रोजगार के अवसर सुलभ कराने के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। संस्था शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर समाज की अनपढ महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित करने के अवसर सुलभ करने के लिए भी संकल्पित है एवं इसी दिशा में कार्य कर रही है।
डाॅ.रुचि राजेश गोस्वामी
संस्थापक ध्वनि

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Translate »
error: Content is protected !!