





बीकानेर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस आगामी 31 मई को है, जिसके मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू का उपयोग रोकने के लिए 25 से 31 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उप मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने आज पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इस दिशा में 100 दिवसीय प्लान चलाया गया था, जिसमें 13000 चालान काटे गए थे तथा समझाईश के बाद कानूनी कार्रवाई की गई थी ताकि शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू के उपयोग को रोका जा सके। इसी कड़ी में इस बार भी यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने माना कि तंबाकू पर लगाम लगाने की आवश्यकता है तथा यह एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। इसके नियंत्रण हेतु ग्रामीण स्तर तक टीमों का निर्माण किया गया है तथा सभी विभाग मिलकर इसके लिए कार्य कर रहे हैं।
टीबी डिजीज एक्सपर्ट और डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर डॉक्टर सी एस मोदी ने बताया कि न केवल तंबाकू का सेवन करने वालों अपितु तंबाकू सेवन करने वालों के आसपास रहने वालों एवं परिवार वालों को भी टीबी का खतरा हो जाता है यही कारण है कि इनके आसपास एवं परिवारजनों में अस्थमा टीबी जैसी समस्याएं देखने को मिलती है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2022 में 10358 चालान तंबाकू उपयोग करने वालों पर काटे गए हैं तथा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन इस दिशा में विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने पूरे प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चालान बुक दे दी है ताकि वह सभी इस दिशा में चालान काटे तथा कार्यवाही कर सकें।
Add Comment