Bikaner update

देखे आदेश ; बीकानेर में सीओ सिटी,गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़,आबकारी की कमान अब इनके हाथ ! 142 RPS अधिकारियों के हुए तबादले, लंबे समय से था इस तबादला सूची का इंतजार

Breaking News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

142 RPS अधिकारियों के हुए तबादले, लंबे समय से था इस तबादला सूची का इंतजार, अधिकतर जिलों में बदले गए हैं डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी

Jalore: जिले में 5 पुलिस उप अधीक्षक के तबादले
आहोर में नए उप अधीक्षक पद पर भूपेंद्र सिंह का तबादला, देरावर सिंह सोढा साइबर सेल, पुष्पेंद्र वर्मा को रानीवाड़ा, हिम्मत सिंह चारण को भीनमाल ,मांगीलाल राठौड़ का सांचौर उप अधीक्षक पद पर हुआ तबादला, देर रात डीजीपी उमेश मिश्रा ने आदेश किये जारी

RPS जितेन्द्रसिंह राठौड़ गिलाकोर होंगे पाली के नये वृत्ताधिकारी, झाड़ोल उदयपुर से पाली वृत्ताधिकारी पद पर हुआ स्थानांतरण, युवाओं में जुआ व नशे की लत पर शिकंजे का रहेगा टास्क

बीकानेर। राजस्थान पुलिस विभाग के 142 आरपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वहीं एक सूची और आने की संभावना बताई जा रही है। तबादलों की बरसात का असर बीकानेर में भी हुआ है। बीकानेर सीओ सिटी के पद पर आरपीएस पवन भदौरिया को लगाया गया है। पूर्व में बीकानेर सदर सीओ रहे भदौरिया भीलवाड़ा के कोटड़ी सीओ से ट्रांसफर होकर बीकानेर आ रहे हैं। वहीं लिस्ट में सीओ सिटी दीपचंद सहारण का नाम नहीं है। सहारण का बीकानेर में समय पूरा हो गया है, ऐसे में अगली सूची में उनका जिला बदल दिया जाएगा। इसी तरह नये सीओ सर्किल गंगाशहर में आरपीएस मुकेश कुमार सोनी को लगाया गया है। मुकेश कुमार प्रतापगढ़ से बीकानेर आ रहे हैं। मुकेश कुमार आरपीएस बनने के बाद अपना प्रशिक्षण काल बीकानेर के नोखा में निकाल चुके हैं। इसी तरह रामेश्वरलाल सहारण को श्रीडूंगरगढ़ सीओ लगाया गया है। वे पोकरण से ट्रांसफर होकर बीकानेर आ रहे हैं। वहीं मजीद खान को आबकारी सीओ लगाया गया है। अब देखना यह है कि अगली सूची में किसका नंबर कहां लगता है। उल्लेखनीय है कि अब तबादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पुलिस महकमें सहित प्रशासन में भी तबादला सूचियां आने वाली है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »
error: Content is protected !!