DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

एयरफोर्स ने 68 हजार जवानों को लद्दाख पहुंचाया:90 टैंक भी एयरलिफ्ट किए, फाइटर प्लेन की स्क्वॉड्रन तैयार; गलवान जैसी झड़प से बचने की तैयारी

एयरफोर्स ने 68 हजार जवानों को लद्दाख पहुंचाया:90 टैंक भी एयरलिफ्ट किए, फाइटर प्लेन की स्क्वॉड्रन तैयार; गलवान जैसी झड़प से बचने की तैयारी

नई दिल्ली

एक विशेष अभियान के तहत LAC के साथ विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में तुरंत तैनाती के लिए सैनिकों और हथियारों को बहुत कम समय के भीतर पहुंचाया था। - Dainik Bhaskar

एक विशेष अभियान के तहत LAC के साथ विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में तुरंत तैनाती के लिए सैनिकों और हथियारों को बहुत कम समय के भीतर पहुंचाया था।

भारत ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 68 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा एयरफोर्स की मदद से करीब 90 टैंकों और वेपन सिस्टम्स को भी लद्दाख ले जाया गया। सुखोई Su-30 MKI और जगुआर जैसे प्लेन्स से दुश्मन के जमावड़े पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही थी।

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों ने यह जानकारी दी है। लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प हुई थी।

अमेरिकी अखबार 'न्यूज वीक' ने भी पिछले साल एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि 15 जून को गलवान में हुई झड़प में 60 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए।

अमेरिकी अखबार ‘न्यूज वीक’ ने भी पिछले साल एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि 15 जून को गलवान में हुई झड़प में 60 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए।

सैनिकों और हथियारों को बहुत कम समय में बॉर्डर ले जाया गया था
सूत्रों ने कहा कि भारतीय एयरफोर्स के परिवहन बेड़े ने एक विशेष अभियान के तहत LAC के साथ विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में तुरंत तैनाती के लिए सैनिकों और हथियारों को बहुत कम समय के भीतर पहुंचाया था। इनमें सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और सी-17 ग्लोबमास्टर विमान शामिल थे। कुल 9,000 टन भार ढोया गया था।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में एयरफोर्स की स्ट्रैटजिक एयरलिफ्ट क्षमता बढ़ी है। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में दूर से संचालित विमान (RPA) भी तैनात किए थे।

सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से हथियार ले जाए गए थे।

सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से हथियार ले जाए गए थे।

प्लेन से रख रहे थे सटीक निगरानी
न्यूज एजेंसी PTI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि विमानों से निगरानी की सीमा लगभग 50 किमी थी। सेना ने सुनिश्चित किया कि चीनी सैनिकों की स्थिति और गतिविधियों पर सटीक निगरानी रखी जाए। खुफिया जानकारी भी लगातार इकट्ठा की जा रही थी। इसके अलावा फाइटर प्लेन्स की कई स्क्वाड्रन आक्रामक मुद्रा में आ गए थे।

330 बीएमपी पैदल सेना के लड़ाकू वाहन, रडार सिस्टम, तोपखाने, बंदूकें और कई अन्य उपकरण भी लद्दाख ले जाए गए थे।

गलवान झड़प के बाद लद्दाख में सुखोई Su-30 MKI और जगुआर जैसे प्लेन्स से LAC पर दुश्मन के जमावड़े पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही थी।

गलवान झड़प के बाद लद्दाख में सुखोई Su-30 MKI और जगुआर जैसे प्लेन्स से LAC पर दुश्मन के जमावड़े पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही थी।

भारत के सीमावर्ती इलाकों में ये कदम उठाए

  • दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन पराक्रम’ शुरू किया था, जिसके तहत उसने नियंत्रण रेखा पर भारी संख्या में सैनिक भेजे थे।
  • गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से सेना ने भी अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसने पहले ही अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से परिवहन योग्य एम-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों की तैनाती की है।
  • एम-777 को चिनूक हेलिकॉप्टरों में शीघ्रता से ले जाया जा सकता है और सेना के पास अब परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर उन्हें जल्द से जल्द से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की सुविधा है।
  • सेना ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी इकाइयों को बड़ी संख्या में अमेरिका में बने किसी भी क्षेत्र में तैनात होने वाले वाहनों, इजराइल से मिली 7.62MM नेगेव लाइट मशीन गन और कई अन्य घातक हथियारों से लैस किया है।

गलवान घाटी में क्या हुआ था?
15 जून 2020 को चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुई थीं। भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे।

हालात इतने खराब हो गए कि LAC पर गोलियां चलीं। इसी दौरान 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बाद में भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसमें करीब 60 चीनी जवान मारे गए थे।

विवाद की जड़ क्या है?
चीन की सेना ने कई ऐसे इलाकों में अपनी सैन्य तैनाती कर रखी है, जो भारत के हैं। यही गलवान जैसे विवादों की जड़ है। भारत भी इन इलाकों की पेट्रोलिंग करता है। ये एक तरह का स्टैंड ऑफ है। यानी दोनों ही देशों की सेनाएं तैनात भी हैं और तैयार भी।

1962 से पहले ही चीन ने भारत के लद्दाख के 78 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था। सियाचिन का साढ़े तीन हजार वर्ग किलोमीटर हिस्सा और पाकिस्तान की तरफ से दी गई सक्षम घाटी चीन के कब्जे में है।

चीन और भारत के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) है, लेकिन ये सीमा अभी नक्शे पर निर्धारित नहीं है। ये काल्पनिक रेखा है। एक LAC वो है जिसे भारत अपनी सीमा मानता है, एक LAC चीन की है जिसे चीन अपनी सीमा मानता है। ऐसे में तनाव की आशंका हमेशा बनी रहती है।

चीन ने कुछ फॉरवर्ड इलाकों में तैनाती बढ़ाई, लेकिन भारत भी यहां से पीछे नहीं हटा
भारत सरकार का कहना है कि चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है और ना ही चीन ने भारत के किसी इलाके पर कब्जा किया है। हालांकि रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन LAC पर कुछ आगे बढ़ा है। पूर्व DGMO जनरल (रि) विनोद भाटिया कहते हैं, ‘चीन ने अभी किसी नए इलाके पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन फॉरवर्ड एरिया में उसकी सेना की तैनाती की रिपोर्ट हैं। देपसांग, हॉट स्प्रिंग आदि इलाके में चीन की फॉरवर्ड डेप्लॉयमेंट की रिपोर्टें हैं, लेकिन भारत भी यहां से पीछे नहीं हटा है।’

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »