SOCIAL WELFARE ministry of youth affairs and sports

संयुक्त रोटरी क्लब अलवर द्वारा District PAN Project के अंतर्गत रोटरी वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर वॉकथोन एवम् आई डोनेशन संकल्प पत्र जारी ! पढ़े खबर

राजस्थान ( अलवर ) : संयुक्त रोटरी क्लब अलवर द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3053 का आज 13 अगस्त को District PAN Project के अंतर्गत रोटरी वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर एक (रैली) वॉकथोन एवम् आई डोनेशन संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम का अयोजन किया।बडी संख्या में रोटेरियन राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते हुए, साथ में रोटरी झंडो के साथ आमजन को आर्गन डोनेशन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया जिसका नारा था जीते जी रक्त दान, मरणोपरांत अंग दान।

इस कार्यक्रम को रोटरी क्लब अलवर के सभी 7 क्लबों की एक संयुक्त रैली आयोजित हुई जिसमें सभी क्लब के गणमान्य क्लब सदस्यों ,अध्यक्ष, सचिव, कॉर्डिनेटर ने मिलकर वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर इसमें भाग लिया और आमजन को नारे लिखकर पट्टिकाओ पर प्रर्दशन करते हुए, नारे लगाते हुए जागरूक करने के लिए एक ”वॉकोथोन” का आयोजन सुबह 7 बजे अशोक सर्कल से किया जाकर भगत सिंह सर्कल पहुंच कर शहीद भगतसिंह जी की प्रतिमा के समाने खड़े होकर तिरंगे के साथ अमर शहीद भगतसिंह जिंदाबाद, अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के साथ भगतसिंह जी को स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष सम्मान में नारे लगाकर याद किया। और वापसी अशोक सर्कल पहुंचकर वॉकोथोन रैली का समापन किया।समापन पास्ट प्रेसीडेंट रोटरी क्लब अलवर रोटेरियन प्रमोद आर्य के निवास के बाहर करते हुए सभी को जलपान गृहण करवाया गया साथ ही अंगदान के रुप में आंख दान के संकल्प पत्र भरे और भरने हेतु रोटेरियन व अन्य लोगों ने प्राप्त किए, जिन्हे भरकर हस्ताक्षर करके श्राफ आई हॉस्पिटल को 14 अगस्त को रोटरी क्लब अलवर के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश सिंघल के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा सुपुर्द किए जाएंगे।

Topics

Translate:

Google News
Translate »