Rajasthan Gov news

सांड ने सींग मारकर ऑटो को पलटा; VIDEO:दो सांडों की लड़ाई छुड़ाने बीच में आया ड्राइवर बाल-बाल बचा

सांड ने सींग मारकर ऑटो को पलटा; VIDEO:दो सांडों की लड़ाई छुड़ाने बीच में आया ड्राइवर बाल-बाल बचा

बालोतरा

दो सांडों की लड़ाई छुड़ाने का प्रयास करना ऑटो ड्राइवर को महंगा पड़ गया। एक सांड इतना गुस्साया कि उसने ऑटो को पलट दिया। ड्राइवर बाल-बाल बच गया। मामला बालोतरा के भैरू बाजार का है।

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे भैरू बाजार में अचानक से 2 सांड आपस में भिड़ गए। सांडों की लड़ाई देखने के लिए चारों तरफ भीड़ लग गई। ऑटो चालक मोइनुद्दीन ने कहा- व्यापारियों ने मुझे ऑटो रिवर्स लेकर सांडों की लड़ाई छुड़वाने को कहा था। जैसे ही मैंने ऑटो रिवर्स लिया, लड़ाई बंद हो गई थी। इसके बाद फिर से सांड लड़ने लगे। वापस आगे की तरफ सांड को टक्कर मारी। एक सांड ने अपने सींग से ऑटो को पलट दिया। आसपास के लोग दौड़े और ऑटो ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर बिल्कुल ठीक है। उसे चोट नहीं आई है।

ऑटो ड्राइवर ने रिवर्स लेकर सांड की लड़ाई छुड़ाने की कोशिश की थी।

ऑटो ड्राइवर ने रिवर्स लेकर सांड की लड़ाई छुड़ाने की कोशिश की थी।

चूरू में सांड ने 6 लोगों को किया घायल, 2 घंटे बाजार का रास्ता बंद रखा

चूरू शहर में रविवार रात एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। करीब दो घंटे तक सांड के आतंक के चलते राम मंदिर रोड पर आवाजाही बंद रही। सांड ने दुकानों के बाहर खड़ी कई बाइक को टक्कर मारकर तोड़ दिया। इस दौरान 6 लोगों को भी घायल कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को कंट्रोल कर ट्रैफिक डायवर्ट करवाया। हनुमानगढ़ी गोशाला और नगर परिषद की टीम को बुलावाया। टीम ने सांड को ट्रैंकुलाइज कर काबू किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »