झालावाड़। स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में इस वर्ष झालावाड़ की 9 वर्षीय बालिका ख्याति लालवानी को कैंसर पेशेंट के लिए अपने लंबे बाल डोनेट करने पर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 9 वर्षीय ख्याति लालवानी व्यवसायी मनोज लालवानी तथा श्रीमती राधिका लालवानी की पुत्री है। झालावाड़ के रूप नगर पब्लिक स्कूल की कक्षा चार की छात्रा ख्याति लालवानी ने कैंसर रोगियों के लिए अपने लंबे घने बाल डोनेट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। झालावाड़ सिंधी पंचायत द्वारा भी ख्याति के इस सुयश की प्रशंसा की गई है।ख्याति को ऐसे सुकार्य की प्रेरणा अपनी दादी श्रीमती कृष्णा लालवानी तथा बुआ डॉ रेखा लालवानी से मिली है।उनकी बुआ डॉ रेखा लालवानी इस क्षेत्र में पहले भी कैंसर रोगियों के लिए अपने बालों का दान कर चुकी है।



Add Comment