बीकानेर। भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने हेतु बीकाणा वीरा केंद्र और बीकानेर रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के द्वारा बनाए गए कपड़ों का प्रदर्शन करने हेतु इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक फैशन शो का आयोजन रेलवे की लिटिल स्टार प्ले स्कूल में किया गया जहां इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए कपड़े इन्होंने खुद एवं अपने बच्चों को पहना कर फैशन शो में फैशन वोक करते हुए प्रदर्शित किए । महिलाओं द्वारा बनाए हुए कपड़े विभिन्न प्रकार के फैशन के एवं सुंदर थे इनके द्वारा फ्रोक, लहंगा ,ब्लाउज ,सलवार सूट ,प्लाजो सूट एवं अनारकली सूट आदि बनाए गए थे।
इन्हीं महिलाओं के द्वारा बनाए गए 50 कपड़े के थैलो में लिटिल स्टार स्कूल के बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए गए तथा प्रदूषण मुक्त भारत का संदेश दिया गया।
वहां पर मौजूद प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने भी बीकाणा वीरा केंद्र का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण देने वाली मीनू मैडम ने बहुत ही सुंदर तरीके से सिलाई का प्रशिक्षण दिया एवं वीरा डॉ आशु मलिक ने फैशन शो का आयोजन बहुत ही सुंदर ढंग से करवाया। सचिव वीरा मनीषा डागा ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए आगे भी इसी प्रकार प्रयत्न रत रहने का संदेश दिया तथा रेलवे डीआरएम मैम पूर्व रेलवे डीआरएम रेलवे की सीएसआर मैम एवं प्ले स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं अन्य अध्यापिकाओं तथा बच्चों को आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



Add Comment