Bikaner update

शीतला गेट के पास मृत अवस्था में मिला युवक: खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान पहुंचे मौके पर


बीकानेर। शीतला गेट के पास एक युवक मृत अवस्था में मिला। युवक की पहचान विकास सोनी पुत्र सोहनलाल सोनी निवासी लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास की गई है। घटना की सूचना मिलते ही खिदमतगार खादिम सोसाइटी
के सदस्य हाजी जाकिर हुसैन, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के सदस्य
रमजान अली, अनिल कुमार ताहिर हुसैन, राजकुमार खडगावत, अब्दुल सत्तार, प्रदीप कुमार, मोहम्मद जुनेद मौके पर एंबुलेस लेकर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदी था। शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है।

Topics

Translate:

Google News
Translate »