Bikaner update

We Are फाउंडेशन ने राजकीय विद्यालय पवनपुरी में बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

बीकानेर। We Are फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन के निर्देशानुसार आज सरकारी स्कूल पवनपुरी में बच्चों के साथ 15 अगस्त इंडिपेंडेंस डे बनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई अर्चना सक्सेना सुनिता जी भाटी अंजू जी सुथार ब प्रधानाचार्य जगदीश जी चौधरी द्वारा झंडा रोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने कहा कि हमें अपने देशभक्तों की बलिदानी को नहीं भूलना चाहिए और इस आजादी को सही मायने में जीना चाहिए और इस आजादी के महत्व को हमेशा याद रखते हुए उन देशभक्तों के सम्मान में सिर झुकाना चाहिए उसके बाद स्कूल के बच्चों ने वहां देशभक्ति गानों पर अपनी देश भक्ति का आगाज किया और अत्यधिक सुंदर परफॉर्मेंस दी गई मनमोहक प्रस्तुति के बाद संस्था की ओर से सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गया इस कार्यक्रम में फाउंडर अर्चना सक्सेना, को-फाउंडर विजय मूंगिया, कम्युनिकेशन टीम लीडर सुनीता जेठवा, एडवोकेट वीणा ,सुशील मोदी, किशन जोशी, गीता रामचंदानी, रुकमणी मनवानी,और संगीता उपस्थित रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »