Bikaner update

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत माटी को नमन और वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान ( बीकानेर ) : राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवकों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।


डॉ इंदिरा गोस्वामी ने रैली को संबोधित करते हुए “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिनांक 9 अगस्त 23 से प्रारंभ इस कार्यक्रम की श्रंखला में आज दिनांक 16अगस्त 23 को प्रभात फेरी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है,साथ ही प्राचार्य ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। एनएसएस स्वयं सेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर से रैली की शुरुआत करते हुए जय हिंद और वंदे मातरम के नारों के साथ महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और पु्:न महाविद्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया । कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमारी डॉ. हिमांशु कांडपाल, डॉ. अंजु सांगवा, व डॉ. सुनीता बिश्नोई के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ उज्जवल गोस्वामी व डॉक्टर मंजू मीणा उपस्थित रहे।

Topics

Translate:

Google News
Translate »