National News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फ्री मेडिकल चेकअप कैंप ,बिरसा चौक,रांची

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फ्री मेडिकल चेकअप कैंप ,बिरसा चौक,रांची

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां अंबे होमियो हॉल हटिया रांची में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन डॉ रजनी शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हैनीमैन तथा बायोकेमिक के जनक डॉक्टर सुशलर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ राष्ट्रगान समेकित स्वर में गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एच एम ए आई झारखंड के सेक्रेटरी डॉ राजीव कुमार , लायंस क्लब धुर्वा के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सुरिंदर कौर नीलम तथा अजीत किशोर कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ रजनी शर्मा ने कहा की होम्योपैथिक बायोकेमिक चिकित्सा के माध्यम से हर एक प्रकार के रोग का इलाज संभव है। होम्योपैथ के क्षेत्र में विभिन्न रिसर्च के माध्यम से आधुनिक टेक्नोलॉजी के द्वारा दवाइयां बनाई जाती है जो किसी भी रोग को ठीक करने में अत्यंत कारगर सिद्ध होती है। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव कुमार ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए होम्योपैथिक के क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए डॉक्टर रजनी शर्मा को शुभकामनाएं दी।सफल कैंप के आयोजन में विश्वनाथ शर्मा, कार्तिक अमन शर्मा, मीरा सिंह, पुष्पा सहाय गिन्नी,रंगोली सिन्हा , सदानंद सिंह यादव,राज श्री जयंती , रश्मि सिंह,राज श्री राज, ब्रज किशोर,राहुल ,नमन, लवली,कौशल,शिव शंकर, गुरु कमल सिंह जगदेव एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का निःशुल्क जांच कराया एवं आवश्यकता अनुसार आई फ्लू, दर्द,अर्थराइटिस, ल्यूकोरिया ,इम्यूनिटी पावर,लीवर टानिक, गैस्ट्रिक एवं अन्य दवाएं रोगियों को निःशुल्क प्रदान किया गया । कार्यक्रम में नर्सेज रितु कुमारी,साहिका परवीन,शिवानी कुमारी ने कैंप में अपना सहयोग प्रदान किया। 21 अगस्त को पुनः सुशलर जयंती के शुभ अवसर पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।इस कैंप में अधिक से अधिक लोग उपस्थित हो तथा निःशुल्क मेडिकल चेकअप का लाभ उठाएं।‌ देश सेवा में संलग्न जवानों के लिए डॉ रजनी शर्मा द्वारा हटिया स्टेशन रोड स्थित मां अम्बे होमियो हॉल में सदैव निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाता है। निःशुल्क चिकित्सा कैंप में सुदूर गांवों से भी लोगों ने अपना इलाज करवाया एवं दवाएं प्राप्त किया। कैंप की सफलता पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया एवं अपने शुभकामना संदेशों से अगले कैंप में और अधिक से अधिक लोगों को होम्योपैथ, बायोकेमिक चिकित्सा से उपचार लेने के लिए प्रेरित किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »