Bikaner update

लगाताार 11वें दिन भी खाजूवाला में सभी दुकानें बंद:बीकानेर में वापस जोड़ने की मांग को लेकर आंदोलन जारी, आज मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं मेघवाल

लगाताार 11वें दिन भी खाजूवाला में सभी दुकानें बंद:बीकानेर में वापस जोड़ने की मांग को लेकर आंदोलन जारी, आज मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं मेघवाल

बीकानेर

खाजूवाला और छत्तरगढ़ को फिर से बीकानेर में शामिल करने को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच केबिनेट मंत्री और खाजूवाला के विधायक गोविन्दराम मेघवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात बुधवार को होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। अब गुरुवार को इस मामले में कार्रवाई का प्रयास हो रहा है। उधर, खाजूवाला मंडी लगातार 11वें दिन भी बंद रही।

पिछले दिनों राज्य सरकार ने अनूपगढ़ जिले का गठन करते हुए खाजूवाला और छत्तरगढ़ दोनों को नए जिले में जोड़ दिया था। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग बीकानेर में ही शामिल रहना चाहते हैं। पिछले ग्यारह दिनों से बाजार बंद पड़े हैं। यहां तक कि दवा दुकानें तक बंद है। इस पूरे मामले में लोग केबिनेट मंत्री और क्षेत्र के विधायक गोविन्दराम मेघवाल की ओर देख रहे हैं। मेघवाल ने अपने स्तर पर जिलों के गठन से पहले ही एक पत्र मुख्यमंत्री को दिया था, ये ही पत्र रामलुभाया कमेटी को भी दिया था। इसके बाद भी खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल कर दिया गया।

गुरुवार को 11वें दिन भी दुकानें बंद रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है। बीमार लोगों को सरकारी दवाओं से ही काम चलाना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वहीं किसानों को भी तहसील मुख्यालय से सामान नहीं मिल रहा है।

आज हो सकती है मुलाकात

बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री से विधायक गोविन्दराम मेघवाल की मुलाकात होगी। इसी बैठक में कोई बड़ा निर्णय भी हो सकता है। हालांकि पूर्व में भी मेघवाल इस संबंध में गहलोत से आग्रह कर चुके हैं लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »