बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना स्कूल ,नोखा रोड गंगाशहर के 250 विद्यार्थियों की उपस्थिति में रोटे. डॉ महेशचंद्र दाधीच द्वारा CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। CPR किसी को अकास्मिक ह्रदयघात से बचाने का प्राथमिक उपचार है। उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा CPR के संबंध में पूछे गए अनेक प्रश्नों का डॉ दाधीच ने सरल भाषा में जवाब दिए।

शाला प्रशासन की तरफ से उपप्राचार्य श्री़ जितेन्द्र कुमार शर्मा ने डॉ महेश दाधीच एवं रोटे हरीश कोठारी (अध्यक्ष ) को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित सभी रोटेरियन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोटरी क्लब की तरफ से रोटे. राजेंद्र बालेचा, बी.के गुप्ता, मुकेश कुलरिया, रोटे आलोक प्रताप सिंह एवं राजेंद्र बोथरा (सचिव) उपस्थित रहे । इसके साथ वालंटियर के रूप में अनन्या कुलरिया व निमेष सुथार का पूर्ण सहयोग मिला।



Add Comment