Rajasthan Gov news

9th क्लास की स्टूडेंट के गले पर चलाया ब्लेड:आई फ्लू की दवा डालने अमरूद के बगीचे लेकर गई महिला, ग्रामीणों ने पकड़ा

9th क्लास की स्टूडेंट के गले पर चलाया ब्लेड:आई फ्लू की दवा डालने अमरूद के बगीचे लेकर गई महिला, ग्रामीणों ने पकड़ा

सवाई माधोपुर

ग्रामीणों को समझाती पुलिस। - Dainik Bhaskar

ग्रामीणों को समझाती पुलिस।

9th क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के गले पर ब्लेड चलाकर नस काटने की कोशिश की गई। एक महिला उसे स्कूल के बाहर से अमरूद के बगीचे में लेकर गई थी। तब गले पर ब्लेड चलाया। चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो महिला भाग गई। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस को सौंपा।

मामला सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर का है। पुलिस ने अपहरण और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार 9th क्लास की छात्रा ज्योति ( 16) पुत्री रमेश‌ धोबी अपने गांव भारजा नदी के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह गुरुवार को भी स्कूल गई थी।

लंच के दौरान दोपहर एक बजे स्कूल गेट के बाहर एक मंदिर में पानी पीने चली गई। तब एक महिला उसके पास आई और कहा कि वह आई फ्लू की दवाई डालने आई है। बोली कि- मुझे अमरूद तो खिला दे और छात्रा को पास के बगीचे में लेकर चली गई।

प्रदर्शन के दौरान मंदिर में बैठे ग्रामीण।

प्रदर्शन के दौरान मंदिर में बैठे ग्रामीण।

ग्रामीणों ने पीछा कर महिला को पकड़ा
छात्रा पेड़ से अमरूद तोड़ने लगी, तब अचानक महिला ने उसके गले में ब्लेड लगाकर नस काटने की कोशिश की। कट लगते ही छात्रा जोर से चिल्लाई और महिला को धक्का देकर अपनी जान बचाई आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। तब तक महिला भागकर जाने लगी। ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने पीछा कर महिला को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं स्कूल स्टाफ छात्रा को जिला हॉस्पिटल लेकर गया और परिजनों को जानकारी दी। पिता रमेश‌ धोबी ने बताया कि बच्ची के गहरा घाव गले पर आया है।

स्कूल स्टाफ को हटाने की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। भाजपा नेता भवानी सिंह मीणा भी पहुंचे और गांव वालों के साथ स्कूल स्टाफ को हटाने, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और महिला के साथ शामिल गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर सीओ सिटी दीपक खंडेलवाल, माटाउन थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता सहित अतिरिक्त पुलिस जाता घटनास्थल पर पहुंचा।

महिला को नहीं पहचानते ग्राीमण
छात्रा के गले पर ब्लेड चलाने वाली महिला को गांव वाले नहीं पहचानते। ग्रामीणों ने महिला के साथ किसी गिरोह में शामिल होने का शक जताया है। सीओ सिटी दीपक खंडेलवाल ग्रामीणों को समझाकर और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। किडनैप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »