Bikaner update

अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा:देशी कट्‌टा जब्त कर पुलिस ने शुरू की छानबीन, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा:देशी कट्‌टा जब्त कर पुलिस ने शुरू की छानबीन, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

बीकानेर

बीकानेर में एक तरफ दिन दहाड़े फायरिंग हो रही है और दूसरी तरफ पुलिस अवैध हथियारों की धरपकड़ कर रही है। शुक्रवार को ही करमीसर एरिया में फायरिंग की घटना हुई तो सदर पुलिस ने एक अन्य युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के पास अवैध हथियार पड़े हैं। बार-बार हथियारों की धरपकड़ के बाद भी ये सिलसिला थम नहीं रहा है।

सदर पुलिस को अवैध हथियारों के बारे में जानकारी मिली थी, इसके बाद थानाधिकारी सीआई सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में एक टीम ने महज बीस साल के युवक के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि इसके पास हथियार है। पुलिस दल ने कीर्ति स्तम्भ के पास गणेश होटल वाली गली से आरोपी दानिश लोधी पुत्र जहुर अमहद उम्र 20 साल निवासी पठानो का मौहल्ला फड़ बाजार को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने और पूछताछ करने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया गय। आरोपी दानिश लोधी से अवैध देशी कट्टा बाबत पुछताछ और अनुसंधान जारी है। पता लगाया जा रहा है कि वो हथियार कहां से लेकर आया। आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इस कार्रवाई एएसआई जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल अशोक, कैलाश, जगदीश, ईमीचन्द, रवि कुमार, सीमान्त भी शामिल रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »