बीकानेर। करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा महाराजा गंगासिह युनिवर्सिटी , बीकानेर में संस्था के सानिध्य में एक साथ पांच सैनटरी नैपकिन वेडिंग मशीन व डिस्पैन्सर यूनिवर्सिटी के विभिन्न फैकल्टी प्रांगण में स्थापन हेतु नव नियुक्त माननीय कुलपति महोदय श्री मनोज दीक्षित जी को प्रदान किये। रजिस्ट्रार महोदय आदरणीय श्री अरुण प्रकाश जी शर्मा व अन्य शैक्षणिक स्टाफ की मौजूदगी में संस्था के कार्यों से परिचय व मशीनों का डेमों भी दिया गया। इसअवसर पर कुलपति महोदय को संस्था के निरन्तर चलने वाले जीव दया प्रोजेक्ट के तहत (गौरेयी बचाओ अभियान ) के तहत घरौंदे व बर्ड फीडर भी भेंट कर बीकानेर नियुक्त होने पर भावभीनी स्वागत संस्था की ओर से किया गया। संस्थापक अलका चौधरी,बीकानेर जिलाध्यक्ष भंवरी ठोलिया,सचिव मोनिका न्यौल, महासचिव रजनी चौधरी, अपराजिता चौधरी की उपस्थिति रही।



Add Comment