Bikaner update Rajasthan update

बीकानेर के छायाकारों सहित राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी जयपुर में शुरू फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा ,दिनेश गुप्ता ,नोशाद अली ,मनीष पारीक के फोटो प्रदर्शनी में हुए शामिल-जयपुर में फोटोग्राफी का महाकुंभ

-वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर डिस्प्ले हुई 200 से ज्यादा फोटोग्राफर्स की 330 तस्वीरें

-जवाहर कला केंद्र और नजर फोटो एग्जिबिशन की सहभागिता में 3 दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी।

-उद्घाटन समारोह मैं कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला और खाद मंत्री माननीय श्री प्रताप सिंह खाचरियावास उद्घाटन किया

जयपुर, जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में नजर फोटो एग्जिबिशन का दूसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 18,19,20, अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। जिसमें 200 से अधिक फोटोग्राफर ने भाग लिया है और 350 से अधिक तस्वीरे डिस्प्ले की गयी हैं। जिसमें राजस्थान से बीकानेर से फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा ,दिनेश गुप्ता ,नोशाद अली ,मनीष पारीक के फोटो प्रदर्शनी में हुए शामिल किये गए है। ,अलवर,जोधपुर,अजमेर,ब्यावर,उदयपुर,और लखनऊ,सतना,इंदौर, हिमाचल,मुंबई,पंजाब, दिल्ली ऐवम विदेश से इंग्लैंड,स्पेन, यूनाइटेड किंग डम,आसट्रिया,बहरीन,चाइना से भी फोटोग्राफर भाग लिया। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में राजस्थान की जानी-मानी हस्तियों ने भी भाग लिया जिनमें सोशल एक्टिविस्ट और एम डी सफारी ग्रुप के पवन गोयल,एन एस एस जी एम ऑउटडोर के जे डी माहेश्वरी,एम जे आर पी के निर्मल पंवार,हाइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन दीपक गुप्ता, भाजपा जनता पार्टी के स्टेट पीआर कवर्नर अजय दाधिया,ऐलन कॉलेज ऑफ़ डिजाईन के डायरेक्टर राम यादव, आर ए एस पंकज ओझा .आशीष कुमावत जिन्होंने प्रतिभागियों के तौर पर भाग लिया है।

एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत के खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी,यह एक ऐसा मंच है जहां सभी प्रकार की फोटोग्राफी थीम और हर क्षेत्र से सम्बंधित फोटोग्राफर जैसे फोटोजर्नलिस्ट,फैशन फोटोग्राफर,वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और स्ट्रीट्स फोटोग्राफर को एक साथ लाया गया है जिसमे इनकी ओर से खिंची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे। इसी के साथ जयपुर के जर्नलिस्ट और राजस्थान के जर्नलिस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी एगजिबिशन की सराहना की।एग्जीबिशन में फोटोग्राफी से संबंधित कई सेशन भीं रखे गए हैं जिसमे सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »