Bikaner update Rajasthan update

विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी आवेदन आमंत्रित


बीकानेर, 18 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासो में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को विद्या संबल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र (2023-24) के लिए कठिन विषयों की कोचिंग हेतु गैस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि योजनांतर्गत बीकानेर मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित विभाग द्वारा संचालित 15 राजकीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभांवित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी को कठिन विषय माना जावेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक एवं निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन उपरान्त लगाया जावेगा। इस योजनातंर्गत प्रस्ताव एवं आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 3 दिवस में जमा करवाये जा सकते है। उन्होंन बताया कि व्यवस्थापूर्ण रूप से अस्थायी होगी।

Topics

Translate:

Google News
Translate »