Bikaner update

अपने ही कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड किया:महज बीस साल का युवक, श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव की घटना

अपने ही कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड किया:महज बीस साल का युवक, श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव की घटना

बीकानेर

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वाले युवक की उम्र महज बीस साल है। पुलिस इतनी कम उम्र में सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है। घटना स्थल से किसी तरह के सुसाइड नोट फिलहाल सामने नहीं आया है। उसका शव श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है।

पुलिस के अनुसार रिड़ी गांव में युवक दिनेश जोगी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया। घर वालों ने कमरे में काफी देर से बंद होने पर आवाज लगाई तो कोई आवाज नहीं आई। फिर दरवाजा भी खटखटाया। बाद में प्रयास करने पर पता चला कि वो अंदर है लेकिन फंदे से लटक गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसे परिजन अस्पताल लेकर भी पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसका परीक्षण किया लेकिन तब तक दम टूट चुका था। उसका शव श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

इस हादसे के बाद रिड़ी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। महज बीस साल के युवक की ओर से सुसाइड जैसा कदम उठाने के कारणों पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही है।

Topics

Translate:

Google News
Translate »