Indian Railway

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित: रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

बीकानेर। रेलवे द्वारा माखू-गिदरपिण्डी रेलखण्ड के मध्य ब्रिज सं. 84 पर पानी का लेवल ऊपर हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी:-1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 20.08.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट-बठिण्डा होकर संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 19.08.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर संचालित होगी।3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 20.08.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-लुधियाना- मोगा-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 20.08.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-अमृतसर होकर संचालित होगी।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »