Bikaner update

कलेक्टर बोले- उपखंड अधिकारी क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण करें

कलेक्टर बोले- उपखंड अधिकारी क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण करें

बीकानेर

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। स्मार्ट टीवी के माध्यम से करवाए जा रहे अध्ययन की समीक्षा करें। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 आदर्श खेल मैदान तैयार करने के प्रस्तावों की समीक्षा की। स्कूलों में आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण तथा विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। मतदान केंद्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा सहित मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। पशुपालन विभाग द्वारा लंपी रोग से मृत पशुओं को मुआवजा राशि दिए जाने के लंबित प्रकरणों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन जमीन में नॉर्म्स के अनुसार गहरी डाली जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उपखंड अधिकारी ने कहा कि निर्माण अभियान के तहत स्मार्ट टीवी वितरण का कार्य अगले सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से इससे संबंधित प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले एक सप्ताह में यह स्मार्ट टीवी इंस्टाल हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने मानसून के दूसरे संभावित दौर के मध्य नजर सभी संसाधनों को दुरुस्त रखने तथा आवश्यकता पर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रार्थी को हुई कार्रवाई से अवगत करवाएं। किसी भी स्थिति में कोई प्रकरण लंबित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों की न्यायालय वार समीक्षा की।इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »